घर के मंदिर में बाल गोपाल की मूर्ति के साथ ही श्रीकृष्ण की प्रिय चीजें भी रखनी चाहिए। बाल गोपाल के साथ छोटी सी गाय की मूर्ति, बांसुरी, मोर पंख और वैजयंती माला जरूर रखें। उज्जैन के इंद्रेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी और भागवत कथाकार पं. सुनील नागर के मुताबिक शास्त्रों में बताया गया है कि श्रीकृष्ण को गाय, बांसुरी, मोर पंख, वैजयंती माला के साथ ही माखन-मिश्री विशेष प्रिय हैं। जानिए वैजयंती माला से जुड़ी खास बातें...
वैजयंती है एक पौधे का नाम
वैजयंती एक पौधे का नाम है। इसके पत्ते थोड़े लंबे होते हैं, चौड़ाई कम होती है। इसमें टहनियां नहीं होती हैं। वैजयंती में लगने वाले फूल लाल या पीले रंग के होते हैं। ये फूल गुच्छों में लगते हैं। फूलों के साथ ही छोटे-छोटे गोल दाने भी होते हैं, जो कि थोड़े कठोर होते हैं। इन कठोर दानों में छेद करके माला बनाई जाती है। ये माला किसी भी पूजन-सामग्री की दुकान पर आसानी से मिल सकती है।