मोदी की लोगों से अपील- आप जिस शहर में हैं, कुछ दिन वहीं रहिए; कहीं और जाने से दूसरे लोगों को मुश्किल होगी

जनता कर्फ्यू से एक दिन पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर भीड़ बढ़ाकर हम लोग अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि जो लोग आजीविका के लिए दूसरे शहरों में गए हैं, वे अभी कुछ दिन वहीं ठहरें, वे अपने मूल निवास की तरफ न जाएं। मोदी ने कहा कि ऐसा करने से आप जहां जा रहे हैं, वहां के लोगों के लिए भी मुश्किल खड़ी करेंगे। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी अपील की कि लोग महज फैशन में या कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए कोरोनावायरस संक्रमण का टेस्ट न करवाएं।


स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा है कि लोग महज फैशन में या कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए कोरोनावायरस संक्रमण का टेस्ट न करवाएं। लोगों की जांच प्रोटोकॉल के अनुसार ही की जाएगी। यह बात स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। इस दौरान, उन्होंने देश में बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उठाए जाने वाले कदमों पर भी बात की। 


संयुक्त सचिव ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार द्वारा मास्क-सैनिटाइजर के दाम तय कर दिए गए हैं। 2 प्लाई मास्क की कीमत 8 रु. प्रति मास्क और 3 प्लाई मास्क की कीमत 10 रु. प्रति मास्क से ज्यादा नहीं होगी। वहीं, सैनिटाइजर की 200 एमएल की बोतल की कीमत 100 रु. से ज्यादा नहीं होगी। ये कीमतें 30 जून 2020 तक पूरे देश में लागू रहेंगी।