इंटरसिटी एक्सप्रेस से इंदौर आए ब्राजील के दो लोगों को क्वारैंटाइन हाउस भेजा

इंटरसिटी एक्सप्रेस (नई दिल्ली-इंदौर) से इंदौर आए ब्राजील के दो लोगों को स्कैनिंग के बाद क्वारैंटाइन हाउस भेज दिया गया है। यहां वे 24 घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। हालांकि थर्मल स्कैनिंग में तापमान नाॅर्मल रहा, लेकिन ऐहतियात के तौर पर क्वारैंटाइन हाउस में भेजने की व्यवस्थाएं की गई। वहीं, शहर के प्राचीनतम बाल शनि देव मंदिर में शनिवार को कोरोना संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के लिए यज्ञ में आहुतियां दी गईं। इस मौके पर कई श्रद्धालुओं ने भी शनिदेव से इस महामारी को देश से दूर करने की प्रार्थना की। उज्जैन के प्रसिद्ध चिंतामण गणेश मंदिर को भी लॉक डाउन कर दिया गया है। उज्जैन में ही मास्क और सेनिटाइजर की काला बाजारी कर रहे दो मेडिकल पर प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए हुए उनके लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं। उधर, दुबई से शुक्रवार रात इंदौर पहुंची अंतिम फ्लाइट के यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जा रही है। सभी 124 यात्रियों को प्रशासन द्वारा नजदीक के अस्पताल में 24 घंटे के लिए निगरानी रखा गया है। इंदौर-दुबई फ्लाइट 27 अप्रैल और दुबई-इंदौर फ्लाइट 28 अप्रैल तक निरस्त कर दी गई है।


उज्जैन में दो मेडिकल के लाइसेंस सस्पेंड
10 से 12 रुपए तक के मास्क को मेडिकल स्टोर्स पर 25 रुपए में बेचा जा रहा था। ड्रग विभाग व खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात में मेडिकल स्टोर्स पर दबिश देकर कार्रवाई की है। ड्रग विभाग ने दो मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर धर्मसिंह कुशवाह, फूड सैफ्टी अधिकारी शैलेष कुमार गुप्ता, बसंत दत्त शर्मा ने रात 10.45 बजे फूड स्टॉल व मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया। फ्रीगंज में संचालित उमा मेडिकल स्टोर्स पर जांच की गई तो यहां पर 15 रुपए का मास्क 25 रुपए में बेचा जाना पाया गया। ड्रग इंस्पेक्टर कुशवाह ने बताया उमा मेडिकल को दो दिन के लिए सील कर दिया है। मोहन मेडिकल स्टोर्स पर 15 रुपए में मास्क बेचे जा रहे थे। संचालक ने बताया उसने खुद 12 रुपए में मास्क खरीदे हैं। उसके बाद टीम मरफी मेडिकोज पर पहुंची। यहां पर 15 रुपए में मास्क बेचते पाया गया। फ्रीगंज में संचालित श्रीसांई कृपा केमिस्ट पर 25 रुपए में मास्क बेचा जा रहा था। मेडिकल के लाइसेंस को सस्पेंड कर नोटिस जारी किया है। उनसे खरीदी-बिक्री का रिकार्ड मांगा है। मेडिकल संचालकों को चेताया है कि मास्क व सैनिटाइजर को एमआरपी से ज्यादा में बेचा गया तो कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।